पारिवारिक कलह के कारण कौन, उपाय क्या है?

जब परिवार में सब कुछ रहते हुए भी लगातार कुछ दिनों से कलह की स्थिति हो तो यह हमें सोचने के लिए मजबूर कर देता है, आखिर क्यों? तो हमें चाहिए की हम इस बात का पता लगाये की यह समस्या कब से शुरू हुई है, उस समय को समझने का प्रयास करे तो हम लगभग बहुत हद तक बात को समझने लगते है लेकिन इसके बाद भी यदि कोई कारण समझ में नहीं आ रहा है तो हमें इन 3 बातो पर एक बार जरुर सोचना चाहिए 1. घर का वास्तु 2. पित्र दोष और नम्बर 3. ग्रह दोष, निश्चित रूप यही से आपकी समस्या मिलेगी, जिसका समाधान आप कर सकते या किसी से परामर्श कर सकते है |

यदि फिर भी आप के समस्या का समाधान नहीं मिल रहा है तो आप वेदव्यास जी महाराज से ऑनलाइन परामर्श ले सकते है या घर पर बुला सकते है और उचित उपाय के लिए परामर्श कर सकते है |

अतः मेरा यह सुझाव है कि यदि आप इस तरह की परेशानियों से जूझ रहे है तो एक बार आपको वास्तु, पित्र दोष, ग्रह दोष घर बुला कर जरुर दिखवाना चाहिए जिसका खर्च लगभग 5 हजार रूपये और आने जाने का खर्च आता है, आप घर बैठे ही विजिट का समय बुक कर सकते है | यदि आप किसी तरह का परामर्श लेना चाहते है तो आप अपने घर बैठे ही ऑनलाइन समय बुक कर कही से भी बात कर सकते है, प्रति 5 मिनट परामर्श शुल्क 1500 रूपये लगते है

family problem